Home Beauty Tips चेहरे के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक फेस वॉश की जानकारी

चेहरे के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक फेस वॉश की जानकारी

0

आज के जमाने में फेसवॉश मानो ट्रेंड हो गया है क्योंकि हर एक इंसान आयुर्वेदिक फेस वॉश का इस्तेमाल करता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ अच्छे फेस वॉश की जानकारी देंगे, जो कि आपके किसी भी तरह की त्वचा के प्रकार के लिए उपयुक्त साबित होंगे। कई सारी लडकियों को यह सवाल आता है की सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है उसका नाम बताएं ?

इंसान की त्वचा 5 प्रकार की होती हैं। सामान्य त्वचा, संवेदनशील त्वचा, तैलीय त्वचा, मिश्रित त्वचा और रूखी त्वचा वैसे तो सौंदर्य प्रसाधनों की कंपनियां अलग-अलग त्वचा के प्रकार के लिए अलग अलग तरह का फेसवॉश या कोई भी सौंदर्य प्रसाधन बनाती है। लेकिन हम आज आपको बताएंगे कि कौन से ऐसे फेसवॉश है जो आपके त्वचा के लिए हानिकारक नहीं है। और पूरी तरह से प्राकृतिक है। जिसका आपकी त्वचा पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट या नुकसान नहीं होता है।

जब भी आप फेस वाश इस्तेमाल करते हैं, तो क्या अपनी त्वचा के प्रकार को ध्यान में रखकर उसका इस्तेमाल करते हैं?  या फिर किसी भी नामांकित कंपनी का फेस वाश आप या ब्रांड की वजह से खरीद लेते हैं। अगर आप ऐसा कर रहे हो तो यह करना अभी बंद कर दीजिए। क्योंकि आप कोई भी फेस वॉश या किसी भी तरह का सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल करते हैं। तो आपको अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार ही सौंदर्य प्रसाद अन्य फेस वॉश खरीदना चाहिए।

हम यह जान लेते हैं की फेस वॉश क्या करता है फेस वॉश एक साबुन की तरह काम करता है यह लिक्विड फॉर्म में यानी की जेल की तरह होता है। इसके दो-तीन बूंद हाथ में लेकर आपका चेहरा इससे अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं। धूल मिट्टी चेहरे की गंदगी साफ करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। और आपके चेहरे को मुलायम और सुंदर बनाने में आपकी मदद करता है।

आयुर्वेदिक फेस वॉश की जानकारी :

आयुर्वेदिक फेस वॉश
आयुर्वेदिक फेस वॉश

आपको बाजार में कई सारे फेस वॉश मिल जाएंगे। जो आयुर्वेदिक होने का दावा करते हैं। लेकिन ऐसे कई सारे केमिकल का उनमें समावेश होता है। जो आपकी त्वचा और चेहरे के लिए बहुत हानिकारक है। और उसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा की समस्याएं और बढ़ जाएगी।

आज हम इस लेख के माध्यम से आपको कुछ आयुर्वेदिक फेस वॉश की जानकारी देंगे। जो आपके त्वचा और चेहरे के लिए बहुत ही उपयुक्त साबित हो सकते होगे और उनका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं।

खादी हर्बल फेस वॉश :

खादी हर्बल आयुर्वेदिक फेस वॉश
खादी हर्बल आयुर्वेदिक फेस वॉश

यह आपके चेहरे से तेल की परत को काम करता है। और धूल मिट्टी और मेकअप को भी अच्छे से साफ करने का काम करता है।

यह पूरी तरह से नैसर्गिक होने के कारण इसका किसी भी तरह से आपकी त्वचा पर साइड इफेक्ट नहीं होगा। और यह प्राकृतिक रूप में आपके चेहरे को सुंदर और बेदाग बनाने में आपकी मदद करेगा। यह हर्बल होने के कारण आप किसी भी त्वचा के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा खादी के फेसवास अलग-अलग तरह के वैराइटीज भी आती है। तो आपके पसंद के हिसाब से आप इसे खरीद सकते हैं।

मामा अर्थ फेस वॉश (Mama Earth Face Wash) :

मामा अर्थ फेस वॉश
मामा अर्थ फेस वॉश

मामा अर्थ फेस वॉश अलग-अलग तरह की वैराइटीज में आता है। आपके त्वचा के प्रकार के अनुसार आप इसे खरीद सकते हैं। हल्दी वाला, एलोवेरा वाला और चारकोल से बना इत्यादि प्रकार के फेस वाश बाजार में उपलब्ध है।

यह पूरी तरह से नैसर्गिक होने के कारण इसका आपके त्वचा पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है। यह पूरी तरह से आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा सुंदर और गोरा हो जाएगा।

बी एस डी ऑर्गेनिक्स ( B S D Organics) :

बी एस डी ऑर्गेनिक्स
बी एस डी ऑर्गेनिक्स

यह फेसवॉश आयुर्वेदिक होने के कारण इसमें कई सारी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां होती है। और ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो आपके चेहरे के लिए बहुत ही उपयुक्त साबित होते हैं। और आपके चेहरे की रंगत बढ़ाकर आपका चेहरा बेदाग बनाने में आपकी मदद करता है।

यह आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक फेस पाउडर है।

नीव हर्बल हैंडमेड सोप ( Neev Herbal Handmade Soap) :

नीव हर्बल हैंडमेड सोप
नीव हर्बल हैंडमेड सोप

नीव एक आयुर्वेदिक और प्राकृतिक रूप से हैंडमेड साबुन है। जो आपके चेहरे के लिए और पूरे बॉडी वॉश के लिए बहुत ही ज्यादा उपयुक्त है।

इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। यह पूरी तरह से हर्बल है। इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं। इसमें कई सारे विटामिंस और मिनरल्स होने के कारण यह आपकी त्वचा को पूरी तरह से मॉइश्चराइज और साफ करके आपकी त्वचा को निखार देता है ।

सिरोना एक्सप्लोइटिंग फेस वॉश (Sirona’s Exfoliating face wash) :

सिरोना एक्सप्लोइटिंग फेस वॉश
सिरोना एक्सप्लोइटिंग फेसवॉश

यह फेसवॉश आपके चेहरे पर स्क्रबिंग का भी काम करता है। जिससे आपके चेहरे की दिनभर की धूल मिट्टी और गंदगी साफ हो जाती है।

यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक फेस वॉश है। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा और यह आपके चेहरे को मर्सराइजिंग और गोरा बनाने का भी काम करता हैl

रुस्टिक आर्ट नीम बसील फेस वॉश (Rustic Art Neem Basil Face wash) :

रुस्टिक आर्ट नीम बसील फेस वॉश
रुस्टिक आर्ट नीम बसील फेसवॉश

यह फेसवॉश, एलोवेरा, हल्दी, नीम, नींबू, तुलसी, संत्री से बना हुआ है। यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक फेस वाश है। और आप इसे ऑनलाइन आसानी से ले सकते हैं। अगर किसी ब्यूटी शॉप में अगर आपको यह नहीं मिल पाता है तो। यह तेलिय और मिश्रित त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा उपयुक्त है।

यह आपकी त्वचा की गंदगी हटाकर आपकी त्वचा निखार देता है। यह आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें किसी भी तरह का केमिकल नहीं होता है। इसके लिए इसके कोई भी साइड इफेक्ट यानी कि नुकसान आपके त्वचा पर नहीं होंगे।

पवित्रा ऑर्गेनिक एक्टिवेटेड फेस वॉश (Pavitra’s Organic Activated face wash) :

पवित्रा ऑर्गेनिक एक्टिवेटेड फेस वॉश
पवित्रा ऑर्गेनिक एक्टिवेटेड फेसवॉश

यह आपके चेहरे के पिंपल्स, दाग धब्बे और तेलिय परत को हटाने के लिए मदद करता है। यह फेसवॉश पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारण इसका किसी भी तरह का नुकसान आपके त्वचा पर नहीं होता है। उसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हो।

यह फेस वॉश 100%  आयुर्वेदिक है। इसमें किसी भी तरह का केमिकल का समावेश नहीं है। इसके लिए आप इसे बीना किसी झिझक के इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को दिन-प्रतिदिन निखारने में आपकी मदद करेगा।

एथेरिक फेस वॉश / बॉडी वॉश (Etheric Face wash/Body wash) :

एथेरिक फेस वॉश
एथेरिक फेसवॉश

यह फेस वाश पूरी तरह से नैसर्गिक चीजों से बना हुआ है। इसके लिए यह 100% प्राकृतिक यानी कि आयुर्वेदिक है। यह आपकी त्वचा को गोरा बना कर आपकी त्वचा की सारी समस्याएं दूर करेगा। इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते है।

यह एक पाउडर की तरह होता है। इसमें कई तरह से विटामिंस और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व है। जो आपके त्वचा के लिए बहुत ही उपयुक्त साबित होते हैं। कुछ ही दिनों में आप इसका रिजल्ट अपनी आंखों से देख पाओगे। यह आपके चेहरे को  मुलायम और बेदाग बना देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here