Home Swapna Shastra सपने में बादल देखना इसका मतलब क्या है? Clouds in Dream Meaning

सपने में बादल देखना इसका मतलब क्या है? Clouds in Dream Meaning

0
सपने में बादल देखना इसका मतलब क्या है? Clouds in Dream Meaning
सपने में बादल देखना

कैसे हो दोस्तों? सपनों की रात से नई दुनिया में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में बादल देखना मतलब क्या होता है यह बताएंगे । दोस्तों बादल को अंग्रेजी में क्लाउड्स कहते हैं । भारत देश में गर्मी सर्दी और बारिश का मौसम 12 महीने होता है । मौसम अनुसार हम बादलों को अलग-अलग रंगों में मौसम अनुसार देख सकते हैं । यदि आपको सपने में बादल दिखाई देते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आएगा और आप बादल देखने का स्वप्न फल को अच्छे से जान पाएंगे ।
तो चलिए दोस्तों जानते हैं बादल को सपने में देखने का रहस्य क्या कहलाता है । बादल को अपने ख्वाब में देखने का मतलब आपके लिए क्या शुभ और अशुभ घटना घटने का इशारा करता है ।

सपने में बादल देखना मतलब Seeing Clouds in Dream meaning in Hindi :

बादल को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना आने वाली खुशियों को स्पष्ट करता है । लेकिन आप बादल को किस अवस्था में अपने ख्वाब में देखते हैं यह जानना भी जरूरी है क्योंकि परिस्थिति अनुसार ख्वाब में बादल को देखना, इसका अर्थ अलग-अलग हो सकता है । चलिए परिस्थिति अनुसार बादल को सपने में देखने का अर्थ जानते हैं ।

सपने में बादल गरजना Sapne mein Badal Garajna :

यदि आपको सपने में गरजते हुए बादल दिखाई देते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर खुशियों की बारिश हो सकती है । आपके घर नई खुशियां दस्तक दे सकती है जिससे घर के सभी सदस्य एक दूसरे के साथ खुशी से रहेंगे ।

सपने में बादल फटना Sapne mein Badal ka Fatna :

बादल फटने का सपना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप पर अनचाहे छोटी-बड़ी कई मुसीबतें आ सकती है । मुसीबतों के चलते आपके कार्य में अनेकों बाधाएं आ सकती हैं । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

काले बादल देखना Kale Badal ko Sapne mein dekhna :

काले बादल को सपने में देखने का अर्थ अशुभ माना जाता है । यह सपना आर्थिक स्थिति खराब होने वाली है इसकी सूचना देता है । आने वाले दिनों में आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए यह सपना अशुभ माना जाता है ।

सपने में साफ बादल देखना Saaf Badal Sapne mein dekhna :

यदि आप सपने में साफ-सुथरे सफेद बादल को देखते हैं तो यह सपना शुभ माना गया है । आपका जीवन अच्छे से गुजर रहा है । आप सुख शांति और समृद्धि से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

बादलों में बिजली देखना Badalon mein Bijli Dekhna :

यदि आपको ख्वाब में बादलों में बिजली दिखाई देती है तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है । आप पर कोई मुसीबत आने वाली है । लेकिन यह सपना यह भी सूचित करता है कि आप मुसीबतों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है । इसलिए आपको अपने आप पर खुश होना चाहिए ।

सपने में बादलों को छूना Sapne mein Badal Chuna :

अगर आपको ऐसा दृश्य दिखाई देता है जहां आप बादल को छूते हुए दिखाई देते हैं तो इस सपने से आपको खुश होना चाहिए । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने वाले हैं । आप अपने कार्य में सबसे बड़ी पदवी पर पहुंच सकते हैं । प्रमोशन की लंबी छलांग आप मार सकते हैं । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में बादल से बारिश आते देखना Badal se Baarish Aate dekhna :

यदि आप सपने में बादल से बारिश की बूंदे गिरते हुए देखते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपके घर खुशियां आने वाली है । सपना खुशियों के नए पल भर में जागृत होने का इशारा करता है ।

बादल से सूर्य किरण आते देखना Badal se Surya Kiran Nikalte dekhna :

यदि आप सपने में सूर्य किरण को बादलों से आते हुए देखते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपकी सभी मुश्किलें हल हो जाएंगी । आपका मानसिक तनाव कम होगा और आप चिंता मुक्त अपना जीवन जीने वाले हैं ।

बादल सूरज को ढकना Sapne mein Suraj ko Badal mein Chupte dekhna :

यदि आप ऐसा दृश्य देखते हैं जहां बादल सूरज को ढक देता है तो यह सपना या दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपके कार्य में अड़चनें आ सकती है । आपके और आपके सफलता के बीच कई रुकावटें आने वाली है । ऐसे में सफलता प्राप्ति हेतु का आपको कुछ समय इंतजार करना होगा ।

सपने में खेत देखना इसका मतलब क्या है? Farmland in Dream Meaning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here