नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में सपने में इंगेजमेंट देखना मतलब क्या होता है इसके बारे में बताने वाले हैं । दोस्तों इंगेजमेंट को हिंदी भाषा में सगाई कहते हैं । दोस्तों जब हमारी शादी होती है उससे ठीक पहले हम हमारे होने वाले लाइफ पार्टनर को रिंग पहनाते हैं । दरअसल यह रिंग बनाने की प्रथा को इंगेजमेंट कहा जाता है । जब दो परिवार जुड़ते हैं या दो परिवार के लड़का लड़की का मिलन होता है और वह एक दूसरे को शादी के लिए हां कहते हैं, तो उनकी इंगेजमेंट शादी से पहले फिक्स होती है ।
दरअसल इंगेजमेंट करना अब एक ट्रेंड बन चुका है । शादी से पहले इंगेजमेंट करना शुभ माना जाता है और शादी से पहले आप अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को और भी बेहतर जान सकते हैं । इसीलिए इंगेजमेंट का हमारे जीवन में होना बहुत शुभ माना जाता है । इसी के साथ यदि आपको सपने में इंगेजमेंट का दृश्य नजर आता है तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । तो चलिए दोस्तों जानते हैं सपने में सगाई देखने का मतलब क्या होता है ।
सपने में इंगेजमेंट देखना Seeing Engaged in Dream Meaning in Hindi :
सगाई होने का सपना देखने का मतलब शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने जीवन साथी के साथ जल्द मुलाकात करने वाले हैं । आपके जीवन का गोल्डन पीरियड शुरू होने वाला है । इसीलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में खुद की सगाई होना Sapne mein Khud ki Sagai hona :
स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में खुद की सगाई होने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना आपके लाइफ में नए प्यार कि एंट्री होने वाली है । इस की ओर इशारा करता है । आपको अपना बेटर हाफ मिलने वाला है और इसीलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
इंगेजमेंट रिंग देखना Sapne mein Engagement Ring Dekhna :
सपने में इंगेजमेंट रिंग देखने का मतलब लाभदायक माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपके जीवन में नया प्यार दस्तक दे सकता है । आपका समय अपने होने वाले लाइफ पार्टनर के साथ अच्छे से गुजरने वाला है । इसीलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।
इंगेजमेंट एनिवर्सरी देखना Sapne mein Engagement Anniversary Dekhna :
यदि आप सपने में इंगेजमेंट एनिवर्सरी देखते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने जीवन साथी के साथ घूमने कहीं बाहर जा सकते हैं । आप किसी रोमांटिक जगह पर या किसी हिल स्टेशन पर घूमने जा सकते हैं । आपका समय अच्छे से बिकने वाला है । इसकी ओर यह सपना इशारा करता है ।
सपने में इंगेजमेंट टूटना Sapne mein Sagai Tutna :
यदि आपके सपने में इंगेजमेंट टूटते दिखाई देती है तो यह सपना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपकी शादीशुदा जिंदगी में नई-नई परेशानियां आती रहेगी । यदि आप सिंगल हो तो आपका छोटी-बड़ी बातों में किसी के साथ मतभेद होता रहेगा । इसका एक ही उपाय है आपको अपने गुस्से को काबू में रखना चाहिए ।
सपने में दूसरे की इंगेजमेंट देखना Sapne mein Dusre ki Engagement Attend Karna :
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में दूसरे की इंगेजमेंट देखने का मतलब अशुभ माना जाता है । यह सपना संकेत देता है कि आपकी सफलता से कोई आपका नजदीकी खुश नहीं है । आपकी सफलता देखकर उस व्यक्ति को आप पर गुस्सा आ सकता है । आने वाले समय में वह व्यक्ति खुद से आप पर निकाल सकता है ।
सगाई का प्रस्ताव स्वीकार करना Sapne mein Sagai ka Proposal Accept Karna :
दोस्तों यदि आप सपने में सगाई का प्रस्ताव स्वीकार करते नजर आते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में बड़ी उपलब्धि हासिल होने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना इशारा देता है ।
सगाई में शामिल होना Sapne mein Sagai mein Shamil hona :
दोस्तों यदि आप सपने में सगाई में शामिल होते दिखाई देते हैं तो यह सपना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप अपने दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने वाले हैं । यह सपना दोस्तों के साथ आपका अच्छे से समय बीतने वाला है और आप खुलकर उनके साथ रहने वाले हैं इस की ओर इशारा करता है । इसलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।
सपने में सगाई की घोषणा करना Sapne mei Sagai ki Ghoshna Karna :
यदि आप सपने में सगाई की घोषणा करते दिखाई देते हैं तो यह सपना कार्य में सफलता प्राप्ति होने का शुभ संकेत देता है । आने वाले दिनों में आपको अपने कार्य में बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है । इसलिए आपको यह सपना दिखाई दिया है । इसी कारण इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।
इंगेजमेंट ड्रेस देखना Sapne mein Engagement Dress Dekhna :
स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में इंगेजमेंट ड्रेस देखने का मतलब शुभ माना जाता है । यह सपना आर्थिक स्थिति बेहतर होने का शुभ संकेत देता है । आने वाले समय में आपकी आर्थिक परिस्थिति में सुधार हो सकता है और आर्थिक रुप से आप पहले से बेहतर हो सकते हैं । इसी कारण इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।
सपने में दूसरी शादी देखना इसका मतलब क्या है ? Second Marriage in Dream