Home Swapna Shastra सपने में कंबल देखना इसका मतलब क्या है? Blanket in Dream Meaning

सपने में कंबल देखना इसका मतलब क्या है? Blanket in Dream Meaning

0
सपने में कंबल देखना इसका मतलब क्या है? Blanket in Dream Meaning
सपने में कंबल देखना

कैसे हो दोस्तों ? सपनों की रहस्यमई दुनिया में हम आप सभी का स्वागत करते हैं । ज्योतिष शास्त्र अनुसार हमें रात की निद्रा में दिखाई देने वाला दृश्य हमारे जीवन काल से जुड़ा हुआ होता है और हमें हमारे भविष्य की सूचना देता है । इसलिए हमें सपनों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए । आज हम आपको सपने में कंबल देखना कैसा होता है इससे जुड़ी जानकारी बताएंगे ।

दोस्तों कंबल वह चीज होती है, जिसे हम ठंडी के मौसम में ओढ़ते हैं | जिससे हमें ठंड ना लगे और हमारे शरीर का टेंपरेचर नॉरमल बना रहे । दोस्तों ज्यादातर ठंड भरी जगहों पर कंबल हमें अच्छे क्वालिटी के प्राप्त होते हैं । कंबल की विशेषता बहुत है और ठंडी के मौसम में कंबल का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है । चलिए जानते हैं कंबल का सपना फल क्या कहलाता है ।

सपने में कंबल देखना Seeing Woolen Blanket in Dream Meaning in Hindi :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में कंबल देखने का मतलब शुभ माना गया है । आने वाले दिनों में आप मुश्किल परिस्थितियों पर जीत हासिल करने वाले हैं । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में कंबल खरीदना Sapne mein Blanket Kharidna :

दोस्तों कंबल खरीदने का ख्वाब देखना शुभ माना गया है । यह सपना हमें सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप ढेर सारे पैसे कमाने वाले हैं । आने वाला समय आपके लिए शुभ होने वाला है । धन से जुड़ी सभी समस्या का हल निकलने वाला है ।

कंबल बेचना Sapne mein Blanket Bechna :

यदि आप सपने में कंबल बेचते नजर आते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना गया है । यह ख्वाब हमें सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपके घर पैसों की तंगी हो सकती है, पैसों की परेशानी पड़ने वाली है । यहां तक घर चलाने के लिए पैसों की किल्लत होने का यह सपना अशुभ संकेत देता है ।

कंबल दान करना Sapne mein Blanket Daan Karna Matlab :

यदि आप सपने में कंबल दान करते नजर आते हैं तो यह सपना सामाजिक कार्यों में आप जुड़ने वाले हैं । समाज के भलाई के लिए आप कुछ महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हैं । इसकी ओर यह सपना सूचना देता है ।

सपने में कंबल बनाना Sapne mein Kambal banana :

दोस्तों कंबल बनाने का ख्वाब देखना लाभदायक माना गया है । यह सपना वर्तमान में आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें आपको भविष्य में बड़ी सफलता प्राप्त होने वाली है । इसकी ओर इशारा करता है । इसलिए इस ख्वाब से आपको खुश होना चाहिए ।

सपने में कंबल ओढ़ना Sapne mein Razai Odhana :

यदि आप सपने में कंबल ओढ़ते नजर आते हैं तो यह सपना शुभ माना गया है । आने वाले दिनों में आपको अपने किए हुए कार्य से बहुत फायदा होने वाला है । यह सपना कार्य में सफलता प्राप्ति का शुभ संकेत देता है । इसलिए हमें इस सपने से खुश होना चाहिए ।

बहुत सारे कंबल देखना Bahut Sare Kambal Sapne mein dekhna :

दोस्तों सपने में बहुत सारे कंबल देखने का मतलब लाभदायक माना गया है । यह सपना अमीर होने की ओर आप अपने कदम बढ़ाने वाले हैं । आप जो बिजनेस कर रहे हैं या जॉब कर रहे हैं उसमें आप तरक्की करने वाले हैं जिसके चलते आपको पैसे बटोरने वाले हैं । अमिरी की ओर यह आपका पहला कदम होने वाला है । इसलिए यह सपना धन प्राप्ति हेतु शुभ माना गया है ।

कंबल खराब होना Sapne mein Kambal ka Kharab Hona :

दोस्तों सपने में खराब कंबल देखना अशुभ माना गया है । यह सपना बिगड़ते रिश्तो की ओर हमें सूचना देता है । आने वाला समय पारिवारिक रिश्तो में भाव प्रेम कम होने वाला है और मतभेद लड़ाई झगड़े बढ़ने वाले हैं । इसकी ओर इशारा देता है ।

सपने में कंबल चोरी होना Sapne mein Kambal ki Chori Hona :

यदि आपके सपने में आप कंबल चोरी होते देखते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण सपना माना गया है ‌। यह सपना सूचना देता है कि आने वाले दिनों में आपकी नौकरी छूट सकती हैं । आपको नौकरी से निकाला जाया जा सकता है या फिर यह सपना बिज़नस में होने वाली लॉस या चोरी को स्पष्ट करता है । इसी कारण यह सपना अशुभ कहलाता है ।

फटी हुई कंबल देखना Sapne mein Fati hui Blanket dekhna :

फटी हुई कंबल सपने में देखना दुर्भाग्यपूर्ण और अशुभ माना जाता है । यह सपना पैसों का पानी की तरह अनचाही चीजों पर बहाना माना जाता है । आने वाले समय में आप पैसों का गलत इस्तेमाल गलत चीजों पर कर सकते हैं जिसके चलते आपको ना केवल पैसों का पर अपनी आदतों का भी नुकसान हो सकता है ।

सपने में ब्रह्मकमल देखना इसका मतलब क्या है? Brahma Kamal in Dream

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here