नमस्कार दोस्तों, इस लेख का नाम “जन्मदिन की शुभकामनाएं इन हिंदी” है। मतलब आप समझ ही गए हैं इस लेख में आपको क्या मिलने वाला है।
हमें कई बार “जन्मदिन की शुभकामनाएं इन हिंदी” ढूंढने की जरुरत पड़ जाती है। क्योंकि जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ने लगती है, हमारी पहचान भी बढ़ने लगती है।
और फिर आए दिन हमारे किसी परिजन का जन्मदिन होता है। हर इंसान के जीवन में जन्मदिन सबसे खास दिन होता है। इस दिन पर अगर हम किसी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दें तो वे बहुत खुश हो जाते हैं।
लेकिन हर कोई एक ही प्रकार की शुभकामनाएं दे तो हमारी गिनती भी उन आम लोगों में हो जाती है। तो चलिए आम से खास बनने के लिए हम ने कुछ “जन्मदिन की शुभकामनाएं इन हिंदी” लिखी हुई है। उसे पड़ते हैं।
इतनी सारी जन्मदिन की शुभकामनाएं आप के साथ होगी तो आप अपने हर दोस्त को अलग-अलग शुभकामनाएं भेज सकेंगे। इस वजह से आप की आप के दोस्तों के साथ दोस्ती थी गहरी हो जाएगी।
तो चलिए पड़ते हैं कुछ जन्मदिन की शुभकामनाएं इन हिंदी।
उगता हुआ सूरज आपको आशीर्वाद दें,
खिलखिलाते हुए फूल आपको खुशबू दें,
परेशानिओ में प्रभु हमेशा आपका साथ दे,
ऐसी है मनोकामना
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुमको,
बहुत सारे प्यार और आशीर्वाद हमारा।
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
फलक से चाँद-तारों को मंगवाया है,
आपकी शानो-शौकत में सजवाया है,
अजीज है वह शख्स मेरे लिए,
जिसका आज जन्मदिन आया है।
“Happy birthday”
दुनिया की हर खुशी तुम्हारे दामन में हो,
ख्वाबों की हर मंज़िल तुम्हारे कदमों में हो।
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएँ।
दुनिया के ख़ुशियाँ आपको मिल जाए,
अपनों से मिलकर आपका मन खिल जाए,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएँ।
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशियों के फूल खिला दे,
बस यह दुआ है मेरी सितारों से दोस्ती,
खुदा आपकी तकदीर बना दे।
“जन्मदिन मुबारक”
आशाओं के दीप जले,
आशीर्वाद उपहार मिले,
जन्मदिन है तुम्हारा शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
दिल को धड़कन से पहले,
दोस्ती को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले और आपको सबसे पहले जन्मदिन मुबारक।
सूरज की किरने तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वह भी कम होगा,
देने वाले जिंदगी की हर खुशी दे आपको।
हमारे लिए खास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिए मांगते हैं,
फिर भी कहते हैं खूब सारी ख़ुशियाँ मिले,
आप को इस जन्मदिन।
तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए,
ख़ुशियों के बादल झूम के बरस जाए,
जो मांगा है तुमने रब से,
वह तुमको मिल जाए,
जन्मदिन की शुभकामनाए।
खुशी खुशी बीते हर दिन,
सुहानी हर बात हो,
कदम पड़े जिस तरफ भी,
आपके वहाँ फूलों भरी बरसात हो।
Happy Birthday
मेरी जिंदगी की हर मुश्किल का तू ही सहारा हो,
सारी उम्र मुझे यू ही संभाले रखना,
जैसे एक मकान को स्तंभ का सहारा होता है,
वैसे ही मेरे लिए तुम हो,
दिल से दुआ करता हूँ भैया,
यह जन्मदिन तुम्हारे लिए ख़ुशियों का नया सवेरा लेकर आए।
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा ख़ुशियों से भरा रहे।
खुदा हर मुश्किल पलों से बचाए,
आपको चाँद सितारों से सजाए,
आपको गम से वास्ता न हो कभी,
आपको ज़िंदगी इतना हसाए आपको।
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर ए दोस्त,
हम से भी ज्यादा नसीब हो आपका।
हर पल मिले जिंदगी में प्यार ही प्यार,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे यार,
जन्मदिन की बधाई हो|
जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक.
आँखों में बसै नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक|
अंत में
तोह बताइये कैसी लगी आपको ये “जन्मदिन की शुभकामनाएं इन हिंदी”? अगर आपको कोई और जन्मदिन की शुभकामनाएं पता है तोह हमसे जरूर सांझा करे। हम हर दिन नई जन्मदिन की शुभकामनाएं लाते रहते है।
तोह किस बार का इंतज़ार है। यहाँ पर लिखी गई हर जन्मदिन की शुभकामनाएं लीजिये और भेजिए अपने दोस्तों और भाइयों को।