Home वास्तु की जानकारी वास्तु शास्त्र अनुसार किचन कैसा होना चाहिए Vastu For Kitchen in Hindi

वास्तु शास्त्र अनुसार किचन कैसा होना चाहिए Vastu For Kitchen in Hindi

0
वास्तु शास्त्र अनुसार किचन कैसा होना चाहिए Vastu For Kitchen in Hindi
वास्तु शास्त्र अनुसार किचन कैसा होना चाहिए

नमस्कार दोस्तों । फ्री सिंपलीफाइड इंफॉर्मेशन वेबसाइट में आप सभी का हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी प्रस्तुत करने वाले हैं ‌।

दोस्तों वास्तु शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जिसे जानकर आप अपना जीवन बेहतर बना सकते हैं । वास्तु का सही मतलब हमारा घर होता है जहां हम रहते हैं । दोस्तों कहीं बाहर में देखने को मिलता है कि जीवन में सब कुछ होने के बावजूद घर में बीमारी हमेशा रहती है या आपस में छोटे बड़े झगड़े हमेशा होते रहते हैं । इतना ही नहीं बल्कि हर दिन छोटी बड़ी मुश्किल है आपके घर में आपको सदस्यों के बीच में देखने को मिल सकती है । यह सब वास्तु दोष के कारण हो सकता है । दोस्तों वास्तु दोष घर का डिजाइन, दिशा या घर का की कोई चीज है जो वास्तु शास्त्र अनुसार बराबर ना हो तो आपके घर प्रॉब्लम आ सकती है । इसी कारण आपके घर में छोटे छोटे चीजों पर भी बड़ी प्रॉब्लम आ सकती हैं । आज हम आपको किचन का वास्तुशास्त्र कैसा होना चाहिए या किचन को वास्तु शास्त्र अनुसार कैसा बनाना चाहिए इसके बारे में आपको बताने वाले हैं । तो आइए जानते हैं वास्तु विज्ञान का वास्तु शास्त्र अनुसार रसोई घर कैसा होना चाहिए ।

दोस्तों हर घर रसोईघर के बिना अधूरा होता है । घर चाहे छोटा हो या विशाल उसमें रसोईघर तो जरूर होता है जहां खाना पकता है बनता है और रसोई बनाने के अलावा वहां फ्रिज गैस सिंक पानी का मटका जैसे कई चीजें किचन में हमें देखने को मिल सकती है । क्योंकि आज लोगों को अपना घर सजाने का शौक होता है और हर चीज अट्रैक्टिव लगनी चाहिए ऐसी इच्छा होती है इसी कारण वे अपने पसंद आए रंग या डिजाइन को चुनते हैं जिसके चलते किचन दिखने में तो अच्छा लगता है लेकिन यदि वह वास्तु अनुसार सही ना हो तो आपके घर मुश्किलें उत्पन्न हो सकती है । तो चलिए जानते हैं किचन का लेआउट दिशा और किचन में उपस्थित अन्य चीजें किस तरह होनी चाहिए जिसके चलते आपके घर में प्रॉब्लम ना हो और आपका घर सुख शांति और समृद्धि का हिस्सा बने ।

वास्तु शास्त्र अनुसार किचन कैसा होना चाहिए Vastu Shastra Tips For Kitchen in Hindi

किचन का लेआउट Kitchen ki Design Kaisi Honi Chahiye ?

दोस्तों जब कभी आप अपने घर का रिनोवेशन करते हो या नया घर खरीदते हो तो आपको घर के और खास तौर पर किचन के लेआउट पर ज्यादा फोकस करना चाहिए । दोस्तों किचन बनाते वक्त आपको ध्यान देना चाहिए कि आपका किचन कभी किसी शौचालय या बेडरूम के ऊपरी दिशा में या नीचे की दिशा में नहीं होना चाहिए । वास्तु विज्ञान के अनुसार ऐसा होने पर आपके घर के सदस्यों के बीच क्लेश और मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं । साथ ही आपको एक और बात का ख्याल रखना चाहिए कि किचन का दरवाजा कभी किसी कोने में नहीं होना चाहिए । किचन के दरवाजे की एंट्री भी ईस्ट वेस्ट या साउथ दिशा में होनी चाहिए ।

किचन की दिशा Kitchen Direction as per Vastu

वास्तु शास्त्र अनुसार किचन की दिशा साउथ ईस्ट डायरेक्शन में सबसे शुभ मानी जाती है । यह दिशा घर के रसोईघर के लिए लाभदायक ज्ञान आता है और घर में सुख शांति बनी रहती है । यदि आप साउथ वेस्ट या नॉर्थ ईस्ट के दिशा में रसोई घर बनाते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । रसोई घर की यह दिशा घर के सदस्यों के बीच तू तू मैं मैं ईर्ष्या के साथ अनगिनत खर्चे में होने वाली बढ़ोतरी की और हमें लेकर जाता है । इसी कारण यह विषय को आपको किचन के लिए अवोइड करनी चाहिए ।

किचन की दीवारों का रंग कैसा होना चाहिए? Vastu Guide for Color on Kitchen Walls

वास्तु शास्त्र अनुसार रसोई घर के दीवारों का रंग लाइट होना चाहिए और ज्यादा डार्क नहीं रहना चाहिए । वास्तु शास्त्र मुताबिक किचन के दीवारों का रंग अथवा ग्रीन बहुत शुभ माने जाते हैं । भूल कर भी हमें कभी हमारे किचन की दीवारों पर काला रंग नहीं लगाना चाहिए क्योंकि यह रंग वास्तुशास्त्र मुताबिक आपके घर की सुख शांति के लिए अशुभ माना जाता है । काले रंग के साथ आपको ग्रे और ब्लू रंग को भी किचन की दीवारों पर लगाने से दूर रहना चाहिए ।

किचन में फ्रिज कहां पर रखना चाहिएं Kitchen mein Refrigerator Kahan Rakhna Chahiye ?

वास्तु शास्त्र अनुसार रसोई घर में फ्रिज को रसोईघर के साउथ वेस्ट दिशा में रखना शुभ माना जाता है । इस दिशा में फ्रिज को रखने से आपके घर के सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो सकती हैं । नेगेटिव वाइब्स कुछ हद तक समाप्त हो सकते हैं और किसी कारण से हमें किचन में वास्तु शास्त्र अनुज को दक्षिण पश्चिमी दिशा में रखना चाहिए ।

गैस सिलेंडर गैस स्टोव कहां रखना चाहिए Gas Cylinder and Gas Stove in Kitchen as per Vastu

क्योंकि गैस सिलेंडर और गैस स्टोर से अग्नि मिलती है इसीलिए हमें इन चीजों को रसोई घर की दक्षिणी दिशा में रखना चाहिए । वास्तु शास्त्र अनुसार अग्नि से जुड़ी हुई कोई भी चीज रसोई घर के दक्षिण दिशा में फेस करके रखनी चाहिए । दूसरी दिशा में रखने से घर में ईर्ष्या और क्लेश का माहौल देखने को मिल सकता है । घर की औरतों में अधिक तौर पर छोटी छोटी चीजों पर बड़े झगड़े देखने को मिल सकते हैं ।

किचन में सिंक कहां होना चाहिए Sink aur Pani ka Nal Vastu according kahan hona chahiye

रसोई घर में पानी का होना बड़ा जरूरी होता है क्योंकि रसोई बनाने में हर चीज में हमें पानी की आवश्यकता होती है । इतना ही नहीं खाना बनाने के बर्तन और खाना खाने के झूठे बर्तन भी हम रसोई घर में सिंक में धोते हैं । दोस्तों इसीलिए रसोई घर में पानी के नल की दिशा और सिंक की दिशा का बड़ा महत्व होता है । किचन के प्लेटफार्म पर कभी भी सिंक और गैस स्टोव का एक प्लेटफार्म नहीं होना चाहिए । ऐसा होने पर घर में लड़ाई झगड़े हो सकते हैं और नेगेटिव एनर्जी घर में फैल सकती हैं । दोस्तों सिंक में नेगेटिव एनर्जी का वास होता है । इसीलिए सिंक को प्लेटफॉर्म के साथ नहीं जोड़ना चाहिए । साथ ही सिंह के नीचे की जगह डस्टबिन के लिए बनानी चाहिए । ऐसा होने से सारी नेगेटिव एनर्जी रसोईघर के एक जगह पर ही स्थापित हो सकती है । दोस्तों आपको रोजाना डस्टबिन को साफ अवश्य करना चाहिए और कल का कचरा रसोई घर में नहीं रखना चाहिए ।

किचन में पानी का मटका कहां रखना चाहिए Kitchen mein Pani ka Matka Kahan Rakhna Chahiye

वास्तु शास्त्र हिमालय तो रसोई घर में पानी का मटका नॉर्थ में अथवा दो नॉर्थ ईस्ट दिशा में रखना बेहतर माना जाता है ‌। ऐसा करने से घर के सदस्यों में बीमारी कोसों दूर रहती है । इस दिशा में पानी के मटके को रखने से आपकी सेहत अच्छी बनी रहती है ।

किचन में खिड़की कहां होनी चाहिए Kitchen Windows as per Vastu Shastra

दोस्तों वास्तु शास्त्र अनुसार रसोई घर में खिड़की के दिशा ईस्ट में होनी चाहिए ‌। साथ ही अगर आपके घर में एग्जॉस्ट फैन है तो यह भी लिस्ट दिशा में होना चाहिए । किचन में एग्जॉस्ट फैन लगाना शुभ माना जाता है क्योंकि वह किचन की नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है और किचन में सकारात्मक ऊर्जा को बैलेंस करता है । यदि आपके घर चिमनी है तो यह चिमनी आपके घर के दक्षिण दिशा में होनी चाहिए ।

किचन की दीवारों पर टाइल्स कैसी लगाएं Vastu For Kitchen Wall Tiles

दोस्तों यदि आप किचन में कलर के बदले टाइल्स लगाना पसंद करते हैं तो आपको सिरेमिक टाइल्स लगानी चाहिए । साथ ही आपको किचन की फ्लोरिंग मार्बल रखनी चाहिए जिससे किचन का वातावरण ठंडा बना रहे और नेगेटिव एनर्जी किचन में टिक्की ना रहे । किचन की दीवारों पर जब आप सेरेमिक टाइल्स लगाते हैं तो लाइट कलर्स की टाइल्स ज्यादा फायदेमंद वास्तु शास्त्र अनुसार मानी जाती ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here