कैसे हो दोस्तों? सपनों की दुनिया में आप सभी का आज हम स्वागत करते हैं । आज हम आपको सपनों की रहस्यमई दुनिया का सपने में मोर देखना मतलब क्या होता है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों मोर को अंग्रेजी में पीकॉक कहते हैं । यह बहुत आकर्षित पक्षी होता है । मोर यूं तो जमीन पर रहते हैं लेकिन मोर उड़ना भी जानते हैं । आपने मोर के पंख को भगवान श्री कृष्णा के सिर पर लगा हुआ जरूर देखा होगा । मोर एक दिखने में बहुत सुंदर पक्षी होता है और हर किसी को मोर देखना अच्छा लगता है ।
यदि आपको सपने में मोर दिखाई दिया है तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए । सपने में मोर देखने की व्याख्या क्या होती है उसका रहस्य आपको जरूर जानना चाहिए । तो चलिए देखते हैं मोर का सपना क्या कहलाता है ।
सपने में मोर देखना मतलब Seeing Peacock in Dream in Hindi :
दोस्तों मोर का सपना देखना मतलब शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आप परेशान मुक्त होने वाले हैं । आपकी सभी परेशानी दूर होने वाली है । यह सपना चिंता मुक्त होने का इशारा है ।
सपने में मोर की जोड़ी देखना Sapne mein Mor Ki Jodi Dekhna :
ख्वाब में दो मोर देखना या मोर की जोड़ी देखने का अर्थ शुभ माना जाता है । यह सपना दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ाने का इशारा है । हो सकता है कि आपके घर नन्हा मेहमान आने वाला है । यदि आप सिंगल हो तो आपके लाइफ में आपका मनचाही जीवनसाथी आ सकता है ।
सपने में मोर को नाचते देखना Sapne mein Mor ko Nachte Dekhna :
ख्वाब में मोर को नाचते हुए देखना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपके घर खुशखबरी आ सकती हैं । खुशखबरी आने से आपके घर के सभी सदस्य मैं एक नया रोमांच देखने को मिल सकता है । इसलिए आपको ऐसे सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में बहुत सारे मोर देखना Bahut Saare Mor ko Sapne mein Dekhna :
यदि आप सपने में बहुत सारे मोश्र को एक साथ देखते हैं तो यह सबसे लाभदायक सपना माना जाता है । यह सपना मानसिक तनाव दूर होने का इशारा करता है । आपके सभी परेशानी कुछ समय में दूर होने वाली है । आने वाला कल आपके लिए बेहतर होने का यह सपना सूचना देता है ।
सपने में मोर का पंख देखना Sapne mein Mor ke Pankh Dekhna :
मोर के पंख को सपने में देखने का मतलब शुभ माना जाता है । आप शुभ कार्य में अपना योगदान देने वाले हैं । आप सामाजिक कार्य में अपना समय दे सकते हैं या आप सामाजिक कार्य में जूड सकते हैं । समाज का कल्याण करने के लिए आप अपना कीमती समय समर्पित करने का यह सपना इशारा करता है ।
सपने में घायल मोर को देखना Sapne mein Mor ko Ghayal Dekhna :
यदि आप घायल मोर को सपने में देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है । आप किसी मुसीबत में पड़ने वाले हैं । आने वाले दिनों में आपको एक साथ कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है । ऐसे में यह सपना आपको सतर्क रहने का इशारा करता है ।
पंख फैलाए मोर को देखना Pankh Felaye Mor ko Dekhna :
पंख फैलाए मोर को देखने का सपना देखना लाभदायक माना जाता है । यह सपना खुशियां प्राप्ति का इशारा है । यह सपना मनोकामना पूर्ण हे शुभ सपना माना जाता है । आपकी सभी मनोकामना पूरी होने वाली है । इसलिए आपको इस ख्वाब से खुश होना चाहिए ।
सपने में मोर को उड़ते हुए देखना Sapne mein Peacock ko Udate dekhna :
यदि आप सपने में मोर को उड़ते हुए देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है । आप सफलता की ऊंचाइयों पर अपना परचम लहराने वाले हैं । आपकी सफलता की चर्चा चारों ओर चर्चा में रहेगी । आपका मान सम्मान बढ़ने वाला है । इसकी ओर यह सपना हमें सूचना देता है ।
मोर की आवाज सुनाई देना Sapne mein Mor ki Aavaaz Sunai Dena :
मोर की आवाज सपने में सुनाई देना शुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में आपकी सभी मुश्किल खुद ब खुद दूर हो जाएगी । आपके सभी परेशानी खुद ब खुद हल हो जाएगी । इसलिए यह सपना शुभ माना जाता है ।
सपने में मोर पकड़ना Sapne mein Mor Pakadna :
ख्वाब में मोर पकड़ते देखना अशुभ माना जाता है । आने वाले दिनों में सफलता प्राप्ति हेतु आपको बहुत मेहनत करनी होगी । आप और सफल भी होंगे । लेकिन आपको हार नहीं माननी चाहिए । यो सपना सफलता प्राप्ति के लिए भरपूर त्याग, धीरज और मेहनत करने का इशारा करता है ।
सपने में नमक देखना इसका मतलब क्या है ? Coconut in Dream Meaning