क्या आप जानते है, आपके कंप्यूटर में कितने macOS कीबोर्ड सीक्रेट छुपे हुए है। सिर्फ २० साल पहले आपके कंप्यूटर में ३२० मेगाबाइट की हार्ड डिस्क होना मतलब आपके पास सुपर कंप्यूटर होने जैसा था। तब से ले कर अभी तक कंप्यूटर की दुनिया में काफी सारी चीजे बदल चुकी है, यहा तक के हम आजकल माउस भी इस्तमाल नहीं करते है।
आज की दुनिया में हम सब टचस्क्रीन का उपयोग करना ज्यादा पसंद करते है। पर कीबोर्ड यह एक ऐसी चीज है जो आज तक नहीं बदली है। हम आज भी कीबोर्ड का उपयोग हर तरह के डिवाइसेस में करते है।
तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ कीबोर्ड के छुपे हुए macOS कीबोर्ड सीक्रेट।
Command Key + Down Arrow
किसी भी वेबसाइट पर सर्फिंग करते समय अगर आप Command Key + Down Arrow का इस्तमाल करते है तो आप उस वेबसाइट पेज के सबसे निचे वाले हिस्से तक बड़ी जल्दी पोहच जाते है।
Command Key + Up Arrow
किसी भी वेबसाइट पर सर्फिंग करते समय अगर आप Command Key + Up Arrow का इस्तमाल करते है तो आप उस वेबसाइट पेज के सबसे उप्पर वाले हिस्से तक बड़ी जल्दी पोहच जाते है।
Command Key + ;
macOS पर काम करते समय किसी भी सॉफ्टवेर में स्पेल्लिंग चेक करने के लिए आप Command Key + ; का उपयोग कर सकते है। Command Key + ; के इस्तमाल से आप कभी भी गलत स्पेल्लिंग नहीं लिखेंगे।
Command Key + 1 या 2 या 3
जब आप इंटरनेट पर सर्फिंग कर रहे हो, उस वक्त आपको अलग अलग टैब को बिना माउस इस्तमाल करना है तो आप Command Key + 1 या 2 या 3 का उपयोग कर सकते है। Command Key + 1 आपको आपके ब्राउज़र में खुले हुए पाहिले टैब पर ले जायेगा, या अगर आप Command Key + 2 का उपयोग करते है तो वह आपको आपके ब्राउज़र में खुले हुए दुसरे टैब पर ले जायेगा। जिसके मदत से आप जल्द से जल्द आपके ब्राउज़र में खुले हुए टैब्स में जा सकते है।
Option Key + Delete
यह Option Key + Delete का कॉम्बिनेशन आपको एक समय पर इक अक्षर के बदले एक समय पर एक शब्द को मिटने की क्षमता देता है। यह कॉम्बिनेशन संपूर्ण macOS में काम करता है। फिर चाहे आप नोटपैड में लिख रहे हो या फिर वेब ब्राउज़र पर।
Command Key + H
अगर आपके मैक पर चल रहे सरे सॉफ्टवेर आपको एक साथ छुपाने है तोह आप Command Key + H का उपयोग कर सकते है। जिसकी मदत से आपके macOS पर चल रहे सरे सॉफ्टवेर एक साथ चुप जाते है। है ना कमल का कॉम्बिनेशन।
Command Key + Shift + T
अगर कभी आपके ब्राउज़र में आप गलतीसे कोई टैब बंद कर देते है तो आप Command Key + Shift + T का उपयोग कर सकते है। यह कॉम्बिनेशन आपके उस बंद हुए टैब को दोबारा खोल देगा।
Command Key + F3 Key
अगर आपको आपके macOS के डेस्कटॉप से सरे चलू सॉफ्टवेर हटाने है तो आप Command Key + F3 Key की मदत ले सकते है। अगर आपको सभी विंडो वापस चलू करनी है तोह आप फिरसे Command Key + F3 Key का उपयोग कर सकते है।
Option Key + Shift + Volume Up
आपको अगर आपके macOS में साउंड धीरे धीरे और बड़ी सतिकतासे बढ़ाना है तो आप Option Key + Shift + Volume Up इस कॉम्बिनेशन का उपयोग कर सकते है।
Option Key + Shift + Volume Down
आपको अगर आपके macOS में साउंड धीरे धीरे और बड़ी सतिकतासे कम करना है तो आप Option Key + Shift + Volume Down इस कॉम्बिनेशन का उपयोग कर सकते है।
तो यह थे macOS के कंप्यूटर में इस्तमाल होने वाले कुछ macOS कीबोर्ड सीक्रेट। हमें जरूर बताइए कैसे लगे आपको यह macOS कीबोर्ड सीक्रेट। और क्या आपको इन macOS कीबोर्ड सीक्रेट का उपयोग रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाला है?